अधिवृक्क ग्रन्थि (अंग्रेज़ी: adrenal gland या Suprarenal gland) कशेरुकी जीवों में पायी जाने वाली एक अंतःस्रावी ग्रन्थि है। यह वृक्क (गुर्दे) के ऊपर स्थित होती है। इनका मुख्य कार्य तनाव की स्थिति में हार्मोन निकालना है। मनुष्यों की दाहिनी अधिवृक्क ग्रंथि का आकार त्रिकोणाकार होता है जबकि बायीं अधिवृक्क ग्रन्थि अर्धचन्द्राकार होती है।[1]

अधिवृक्क ग्रंथि
Adrenal gland
अंतःस्रावी ग्रंथि
अधिवृक्क ग्रंथि
लैटिन glandula suprarenalis
ग्रे की शरी‍रिकी subject #277 1278
तंत्र अंतःस्रावी
धमनी superior suprarenal artery, middle suprarenal artery, Inferior suprarenal artery
शिरा suprarenal veins
तंत्रिका celiac plexus, renal plexus
लसिका lumbar glands
पूर्वगामी mesoderm, neural crest
एमईएसएच {{{MeshNameHindi}}}
डोर्लैंड्स/एल्सीवियर Adrenal gland

अधिवृक्क ग्रन्थियाँ शरीर में सोडियम के नियंत्रण के लिए एल्डोस्टीरॉन नाम की हार्मोन उत्पन्न करती है और एपिनेफ्राइन नाम का हार्मोन उत्पन्न करती है जो हृदय पर अपना प्रभाव छोड़ती है। जब शरीर में ये हार्मोन कम उत्पन्न होता है तो पाचन क्रिया मन्द पड़ जाती है। मनुष्य को भूख नहीं लगती है, रक्तचाप गिर जाता है। इस प्रकार से उत्पन्न रोग को एडीसन रोग कहते है। लेकिन जब शरीर में ये ग्रन्थियाँ शरीर में अधिक हार्मोन उत्पन्न करते हैं तो स्त्रियों में दाढ़ी मूछें आदि नरों के लक्षण उभरने लगते हैं तथा बच्चों में आसाधारण गति के कारण जननांगों का विकास होने लगता हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. ""FeedBack What Is Adrenal Gland? Adrenal Gland Diseases". OrgansOfTheBody. Retrieved 2013-09-17". मूल से 8 नवंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्तूबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें