अनंतनाग रेलवे स्टेशन

भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में एक रेलवे स्टेशन

अनन्तनाग railway station भारत के जम्मू और कश्मीर प्रदेश के अनंतनाग नगर में सेवारत भारतीय रेल की उत्तर रेलवे शाखा का एक रेलस्टेशन है। यह जम्मू-बारामूला रेलमार्ग पर स्थित है।[1][2]

अनंतनाग रेलवे स्टेशन
Anantnag Railway Station
भारतीय रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर
 भारत
ऊँचाई 1599.89 मीटर
लाइनें जम्मू-बारामूला रेलमार्ग
संरचना प्रकार साधारण
प्लेटफार्म 2
पटरियां 2
वाहन-स्थल हाँ
अन्य जानकारियां
आरंभ 2008
विद्युतीकृत अभी नहीं
स्टेशन कूट ANT
स्वामित्व भारतीय रेल
किराया ज़ोन उत्तर रेलवे

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Jammu-Baramulla line". Railway Technology. मूल से 17 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 फ़रवरी 2021.
  2. "Chenab rail bridge to be ready by next year".