इंस्ट्रुमेंटेशन एम्प्लिफायर


इंस्ट्रुमेंटेशन एम्प्लिफायर (instrumentation (or instrumentational) amplifier) मापन एवं उपकरणों के लिये डिजाइन किया गया विशेष गुणों से युक्त डैफरेंशयल अम्प्लिफायर है। इसके उपयोग करने में इनपुट इंपीडेंस मैच करने की जरूरत नहीं होती। इसके अतिरिक्त इसका डीसी आफसेट बहुत कम होता है; ड्रिफ्ट कम ; कम रव (noise); बहुत अधिक कॉमन मोड रिजेक्शन रेशियो ; बहुत अधिक इनपुट इम्पीडेंस होता है।

तीन ऑप-ऐम्प का उपयोग करके निर्मित इंस्ट्रुमेंटेशन एम्प्लिफायर का स्कीमैटिक डायग्राम
दो ऑप-ऐम्प का उपयोग करके निर्मित इंस्ट्रुमेंटेशन एम्प्लिफायर का स्कीमैटिक डायग्राम
कुछ प्रमुख इंस्ट्रुमेंटेशन एम्प्लिफायर
  • तीन ऑप-ऐम्प वाली सामान्य डिजाइन : AD8221, AD620, MAX4194, LT1167 , INA128,
  • अप्रत्यक्ष धारा के फीडबैक पर आधारित : MAX4208/MAX4209 , AD8129/AD8130 ,
  • बिना फीडबैक वाले : LTC2053

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें