ऑपेरा एक वेब ब्राउज़र होता है। इसमें संपूर्ण इंटरनेट सूट है जिसका विकास ऑपेरा सॉफ्टवेअर कंपनी ने किया है। यह ब्राउज़र निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध है।

ऑपेरा
चित्र:Opera Screenshot.png
ऑपेरा पर विकिपीडिया
विकासकर्ता ऑपेरा सॉफ्टवेअर ASA
मूल रिलीज़ साँचा:Release year
में लिखा गया C++
प्रचालन तंत्र फ्रीबीएसडी, लाइनेक्स, मैक ओएस एक्स, माइक्रोसॉप्ट विंडोज़, सोलरिस
इंजिन प्रेस्टो
आकार ५-१५ एमबी
में उपलब्ध ४० भाषाओं में[1]
प्रकार वेब ब्राउज़र एवं इंटरनेट सूट
लाइसेंस स्वामित्व (निःशुल्क)
वेबसाइट www.opera.com

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Opera for Windows — language files". Opera Software. मूल से 28 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 सितंबर 2009.