कस्तूरी (धारावाहिक)

भारतीय टेलिवीज़न नाटक जो स्टार प्लस पर प्रसारीत हुआ ।

कस्तूरी एक भारतीय हिन्दी प्रेम कहानी धारावाहिक है। इस धारावाहिक का प्रसरण २३ अप्रैल २००७ को रात ९:३० बजे स्टार प्लस पर हुआ। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवं शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इस धारावाहिक में शुभांगी आत्रे और करन पटेल मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे है।

कस्तूरी
शैलीड्रामा
प्रेम कहानी
निर्माताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
लेखकसलिल सांद
गौरी कौड़ीमला
पटकथा byमृणाल झा
सोनाली जाफर
कथाकारविपुल मेहता
निशिकांत रॉय
निर्देशकमुज़म्मिल देसाई
रचनात्मक निर्देशकनिवेदिता बासु
डोरिस डे
अभिनीतशुभांगी आत्रे
करन पटेल
थीम संगीतकारनवाब आरज़ू
प्रारंभिक थीमश्रेया घोषाल
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या
एपिसोड कि संख्या३५०
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई
छायांकनसंजय मेमने
सुहास शिरोडकर
रंजन सिंह
संपादकविकास शर्मा
संदीप भट्ट
ललित तिवारी
कैमरा सेटअपमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि२०-२३ मिनट
निर्माता कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कस्टार प्लस
प्रकाशित२३ अप्रैल २००७ –
३१ मार्च २००९

कहानी संपादित करें

ये धारावाहिक एक सीधी सादी 'कस्तूरी चावला' की कहानी है। कस्तूरी अपनी ग्रेजुएशन पूर्ण करके एक बिगड़े अमीर जादे रॉबी सबरवाल की कंपनी में अपना काम शुरू करती है। रॉबी एक नामचीन रॉकस्टार है। जिसके गानों पर लोग फिदा है। कस्तूरी और रॉबी बेहद एक दूसरे को नापसंद करते है। रौनक रॉबी का एक खास दोस्त है, जिसे कस्तूरी की सादगी बेहद पसंद है। रौनक और कस्तूरी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते है। साथ रहते रहते रॉबि और कस्तूरी एक दूसरे को पसंद करने लगते है और एक दूसरे से उन्हें प्यार हो जाता है जो रौनक को अच्छा नहीं लगता। रौनक कस्तूरी और रॉबी के बीच गलत फहमियां पैदा करता है जिससे उनके रिश्ते में दूरियां आती है। ये धारावाहिक रॉबी और कस्तूरी की प्रेम गाथा को दर्शाती है।

पात्र संपादित करें

  • शुभांगी आत्रे - कस्तूरी चावला
  • करन पटेल - रॉबी सबरवाल
  • नंदीश संधू/ जतिन शाह - रौनक

संदर्भ संपादित करें

बाह्य कड़ियां संपादित करें