कैसिमिर फुंक (Casmir Funk ; २३ फ़रवरी १८८४ - १९ नवम्बर १९६७) पोलैण्ड के जीवरसायनज्ञ (बायोकेमिस्ट) थे।[1]

कासिमिर फुंक
Casimir Funk
जन्म Kazimierz Funk
23 फ़रवरी 1884
Warsaw, Congress Poland
मृत्यु नवम्बर 19, 1967(1967-11-19) (उम्र 83)
New York, NY, U.S.
नागरिकता Poland
United States
राष्ट्रीयता Polish
क्षेत्र Biochemist
संस्थान Pasteur Institute
Lister Institute
Funk Foundation for Medical Research
शिक्षा University of Bern, Switzerland
प्रसिद्धि Nutritional research, formulation of the concept of vitamins

इनका जन्म वारसा में २३ फरवरी, १८८४ ई. को हुआ। इन्होंने स्विट्जरलैंड के बर्न विश्वविद्यालय, पेरिस के पैस्टर इंस्टिट्यूट और बर्लिन विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की। जीवरसायनज्ञ के रूप में इन्होंने अस्पतालों में कार्य किया। ये सन् १९१५ में अमरीका गए और इन्होंने वहाँ की कई अनुसंधानशाओं में विभिन्न पदों पर कार्य किया।[2]

विटामिन का अन्वेषण और उसकी उपयोगिता को सिद्ध करने के कारण इन्हें प्रसिद्धि मिली। इन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में ऐड्रैनेलिन यौगिक का व्यापारिक स्तर पर उत्पादन किया तथा मछली के तेल से व्यापारिक स्तर पर विटामिन निकालने की विधि निकाली।[3] १९१७ से १९२३ ई. तक ये एच.ए. मेत्ज़ अनुसंधानशाला के निर्देशक और न्यूयार्क में कोलंबिया के काय-शल्य-चिकित्सा कॉलेज में प्रवक्ता रहे। १९३६ ई. में संयुक्त राज्य विटामिन कारपोरेशन के सलाहकार पद पर नियुक्त हुए। १९४७ ई. में इन्होंने न्यूयॉर्क में फुंक फाउंडेशन चिकित्सा अनुसंधान की स्थापना की।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. उनकी पौत्री के अनुसार Archived 2017-08-31 at the वेबैक मशीन कासिमिर फंक अपनी यहूदी पहचान से इनकार करते थे।
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 सितंबर 2018.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 5 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 सितंबर 2018.