कुणाल खेमू

भारतीय अभिनेता

कुणाल खेमू (जन्म २५ मई १९८३) एक भारतीय अभिनेता है जो हिन्दी फ़िल्मों में कार्यरत है। उनका जन्म 25 मई 1983 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत में हुआ था![1] प्रारंभिक वर्षों में वे श्रीनगर में रहे और प्रारंभिक शिक्षा बर्न हॉल स्कूल से प्राप्त की! बाद में, उनका परिवार मुंबई, महाराष्ट्र के मीरा रोड इलाके में रहा।उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मीरा रोड के एन एल डालमिया हाई स्कूल से पूरी की; और बाद में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विले पार्ले में एसवीकेएम के नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में भाग लिया। वह अब खार, मुंबई में रहते हैं।

कुणाल खेमू
जन्म श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत
पेशा अभिनेता
कार्यकाल १९८७–अब तक
धर्म हिन्दू धर्म
जीवनसाथी सोहा अली खान (२०१५ से अब तक)
संबंधी

मंसूर अली ख़ान पटौदी (स्वसुर)
शर्मिला टैगोर (सास)

सैफ़ अली ख़ान (साला)
करीना कपूर (सलहज)
सारा अली खान (भतीजी)


एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने बेहद निजी समारोह में ब्याह रचाया।[2] अभिनेता कुणाल खेमू वर्ष 1993 की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' में नजर आ चुके है।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Kunal Khemu revisits hometown Kashmir". Hindustan Times (अंग्रेज़ी में). 2012-11-07. अभिगमन तिथि 2022-12-21.
  2. "एक दूजे के हुए सोहा अली खान और कुनाल खेमू". मूल से 8 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2017.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

इंटरनेट मूवी डेटाबेस पर कुणाल खेमू