प्रतिदिन के जीवन में और शुद्ध गतिकी में किसी वस्तु की चाल इसके वेग (इसकी स्थिति में परिवर्तन की दर) का परिमाण है;[1] अतः यह एक अदिश राशि है। किसी वस्तु की औसत चाल उस वस्तु द्वारा चली गई कुल दूरी में लगने वाले समय से भाजित करने पर प्राप्त भागफल का मान है;[2] ताक्षणिक चाल, औसत चाल का परिसिमा मान है जिसमें समयान्तराल शून्य की ओर अग्रसर हो।

चिरसम्मत यांत्रिकी

न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
इतिहास · समयरेखा
मूलभूत अवधारणा
दिक् · समय · वेग · चाल · द्रव्यमान · त्वरण · गुरुत्व · बल · आवेग · बलाघूर्ण / आघूर्ण / बलयुग्म · संवेग · कोणीय संवेग · जड़त्वाघूर्ण · निर्देश तंत्र · ऊर्जा · गतिज ऊर्जा · स्थितिज ऊर्जा · यांत्रिक कार्य · शक्ति · कल्पित कार्य · डी' अलम्बर्ट सिद्धान्त
इस संदूक को: देखें  संवाद  संपादन

किसी वस्तु द्वारा अकांक समय में चली गई दूरी को चल कहते है

सन्दर्भ संपादित करें

  1. विल्सन, एड्विन बिडवेल (1901). Vector analysis: a text-book for the use of students of math ematics and physics, founded upon the lectures of J. Willard Gibbs [सदिश विश्लेषण] (अंग्रेज़ी में). पृ॰ 125.
  2. "Speed & Velocity" [चाल & वेग]. मूल से 23 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 फ़रवरी 2014.

speed