स्वतंत्र लेखक
प्रसेनजीत कुमार सनातनी

नमस्कार! मेरा नाम प्रसेनजीत कुमार सनातनी हैं अपितु मेरा मूल नाम प्रसेनजीत मंडल हैं। लोग मुझे प्यार से सनातनी कहकर बुलातें हैं। मैं झारखंड राज्य से हूँ। मेरा जन्म 28 अगस्त 1996 कों साहिबगंज जिलें कें नौघरिया ग्राम में हुआ था तथा वर्तमान में मैं एक स्वतंत्र लेखक हूँ। मेरे पिताजी का नाम सीताराम मंडल हैं जो कृषि का कार्य करतें हैं तथा माता शंकरी देवी गृहिणी हैं। झारखंड अधिविद्य परिषद राँची से मैंने मैट्रिक की परीक्षा 2012 में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2014 में पास किया था उसकें बाद सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका से मैंने बी. ए. की परीक्षा 2017 में तथा एम. ए. की परीक्षा 2019 में पास किया तत्पश्चात बी. एड. की परीक्षा 2021 में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा मद्रास कें डॉ. बी. डी. जत्ती कॉलेज बीजापुर से पास किया। मेरी प्रतिष्ठा विषय हिंदी हैं। साभार।🙏😊 बहुत बहुत धन्यवाद्।

फ़ाइल "9az234.png" पर जाएँ