चिल्फी

छिलपी छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक शहर है।

चिल्फी (Chilphi) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम ज़िले में स्थित एक गाँव है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 यहाँ से गुज़रता है। यह 807 मीटर (2648 फुट) की ऊँचाई पर स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है। यहाँ का मौसम रमणीय है और पास के प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इस कारण इसे कभी-कभी "छत्तीसगढ़ का कश्मीर" कहा जाता है।[1][2]

चिल्फी
Chilphi
{{{type}}}
चिल्फी is located in छत्तीसगढ़
चिल्फी
चिल्फी
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 22°10′16″N 81°03′14″E / 22.171°N 81.054°E / 22.171; 81.054निर्देशांक: 22°10′16″N 81°03′14″E / 22.171°N 81.054°E / 22.171; 81.054
देश भारत
प्रान्तछत्तीसगढ़
ज़िलाकबीरधाम ज़िला
ऊँचाई807 मी (2,648 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल2,313
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें