चेबिशेव फिल्टर

रेखीय या अंकीय तरंग निस्यंदक

चेबिशेव फिल्टर (Chebyshev filters) के पासबैण्ड में रिपल होती है किन्तु उनका यह विशेष गुण है कि आदर्श फिल्टर और चेबिशेव फिल्टर के बीच त्रुटि न्यूनतम होती है। चेबिशेव फिल्तर का रोल-ऑफ बतरवर्थ फिल्टर से अधिक तीव्र (steep) होता होता है जबकि पासबैण्ड रिपल (तथा स्टॉपबैण्ड रिपल) अधिक होती है।

Chebyshev Type I Filter Response

इस फिल्टर का नामकरण पाफनुती चेबिशेव ( Pafnuty Chebyshev) के नाम पर हुआ है क्योंकि इसके गणितीय गुण चेबिशेव बहुपद से निकाले जाते हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें