जाने क्या बात हुई एक हिन्दी भाषा में बनी भारतीय धारावाहिक है। इसका प्रसारण कलर्स पर 1 दिसम्बर 2008 से 22 नवम्बर 2008 तक हुई। इसका निर्देशन मुकुल अबयंकर और निर्माण प्रेम कृशन ने किया है। इसकी लोकप्रियता घटने के कारण इसकी कहानी को समाप्त कर दिया गया।[1]

जाने क्या बात हुई
शैलीनाटक
विकासकर्ताशरद राज
लेखकचारुदत्त आचार्य
निर्देशकमुकुल अबयंकर
रचनात्मक निर्देशकअमिताभ रैना और सोनल सोनारिकर
अभिनीतनीचे देखें
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या01
एपिसोड कि संख्या120
उत्पादन
कार्यकारी निर्मातासिद्धार्थ मल्होत्रा
निर्माताप्रेम कृशन और सुनील मेहता
छायांकनमहेश गुप्ता
संपादकरणधीर अफजल
कैमरा सेटअपबहू-कैमरा
प्रसारण अवधिलगभग 24 मिनट
निर्माता कंपनीसिनेविस्टास
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्ककलर्स
प्रकाशित1 दिसम्बर 2008 (2008-12-01) –
5 जून 2009 (2009-06-05) 3 सितम्बर 2013 (2013-09-03) – 15 फ़रवरी 2013 (2013-02-15)

कहानी संपादित करें

यह कहानी आराधना और शैलेंद्र की है। जिनकी शादी को 10 वर्ष हो चुके होते हैं। शैलेंद्र का उसके कार्यालय में ही काम करने वाली एक लड़की समीरा के साथ चक्कर चलते रहता है। उसके कार्यालय में ही उसकी पत्नी आराधना भी काम करती है। एक दिन वह शैलेंद्र को समीरा के साथ देख लेती है। उसके बाद शैलेंद्र, आराधना को विश्वास दिलाता है की वह अब कभी उसके विश्वास को नहीं तोड़ेगा और कभी किसी के साथ चक्कर नहीं चलाएगा।

कुछ दिनों के पश्चात् ही एक दुष्ट महिला रवीना, शैलेंद्र के पैसे और जायदाद को देख कर उसे जाल में फसाने के लिए आ जाती है। वह उसे बताती है की उसके पास पैसे की कमी है और उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं है। शैलेंद्र उसके जाम में फँस जाता है और उसे रहने के लिए एक घर दिलाता है। उसके मित्र शांतनु और उसके बड़े भाई चंदर, दोनों ही उसे बाहर निकलवाने के लिए कोशिश करते हैं। लेकिन दोनों ही असफल हो जाते हैं। संजना और वृन्दा दोनों ही पैसों के कारण रवीना के साथ हो जाते हैं।

अंत में आराधना रवीना को शैलेंद्र के ज़िंदगी से निकाल देती है। शैलेंद्र अपने किए कार्य के लिए माफी मांगता है। लेकिन वह उसे माफ नहीं करती और कहती है की जिस तरह तुमने कार्य किया है अगर वह वैसा कुछ करती तो तुम्हें कैसा लगता। इसी के साथ एक पहेली के रूप में यह धारावाहिक समाप्त हो जाता है।

कलाकार संपादित करें

  • श्वेता तिवारी - आराधना सरीन
  • संजीत बेदी - शैलेंद्र सरीन
  • शिशिर शर्मा - जवाहर सरीन
  • अभिनव कोहली - अक्षय सरीन
  • अमी त्रिवेदी - संजना सरीन
  • अभिनव शुक्ला - शांतनु अग्निहोत्री
  • तपेश्वरी शर्मा - सिमरन सरीन
  • अपर्णा कुमार - रवीना आनंद

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 12 दिसंबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जुलाई 2015.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें