जिब्राल्टर आम चुनाव, 2007

चुनाव

जिब्राल्टर आम चुनाव ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर में 11 दिसम्बर 2007 के दिन आयोजित हुए थे। जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स के उमीदवार तथा पदधारी मुख्यमंत्री पीटर करुआना ने बड़े कम अंतर से अपना चौथा कार्यकाल जीता। विपक्षी दल जो बोस्सानो ने चुनाव में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया और मुख्मंत्री को कड़ी टक्कर दी थी। बोस्सानो ने चुनाव से पहले घोषणा कर दी थी कि एक सांसद के तौर पर उनका यह अंतिम चुनाव है तथा मज़ाक में कहा था कि वे सरकार में कोई पद स्वीकार नहीं करेंगे इसके पश्चात भी इन्हें जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स के कुछ सदस्यों से ज्यादा व्यक्तिगत वोट मिले थे।[1]

चुनाव में जीत कर चौथी बार मुख्यमंत्री बने पीटर करुआना

परिणाम संपादित करें

चुनाव में जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स ने सबसे अधिक दस सीटें प्राप्त करीं। जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी और जिब्राल्टर लिबरल पार्टी के गठबंधन को कुल सात सीटें मिलीं, जिनमें जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर ने चार तथा लिबरल पार्टी ने तीन सीटें जीतीं। प्रोग्रेसिव डैमोक्रेटिक पार्टी कोई भी सीट प्राप्त नहीं हुई। सबसे अधिक वोट (76,334) जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स को मिले, उसके बाद जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी को 49,277, जिब्राल्टर लिबरल पार्टी को 21,120, प्रोग्रेसिव डैमोक्रेटिक पार्टी को 5,799, चार्ल्स गोमेज़ को 1,210 तथा रिचर्ड मार्टिनेज़ को 1,003। कुल मतदान 81.4 प्रतिशत हुआ था।

 • वा 
दल1 वोट2 % सीट
जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स 76,334 49.33 10
गठबंधन जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी 49,277 31.84 4
जिब्राल्टर लिबरल पार्टी 21,120 13.65 3
प्रोग्रेसिव डैमोक्रेटिक पार्टी 5,799 3.75
चार्ल्स गोमेज़ (स्वतंत्र, न्यू जिब्राल्टर डेमोक्रेसी) 1,210 0.78
रिचर्ड मार्टिनेज़ (स्वतंत्र) 1,003 0.65
कुल (मतदान 81.4%) 154,743 100.00 17
Source: Gibfocus

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Peter Caruana wins the Gibraltar elections". Typicallyspanish.com. मूल से 10 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 दिसम्बर 2011.