तकनीकी वस्त्र (Technical textile) उन वस्त्रों को कहते हैं जिनका निर्माण ऐसे उद्देश्यों के लिये किया जाता है जिनके निर्माण में सौन्दर्य (aesthetics) गौण होता है और कार्य-सम्पादन (functionality) मुख्य मुद्दा होता है। यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है। तकनीकी वस्त्रों का बहुत से अन्य उद्योगों में उपयोग होता है।

सन (ई) से बनी कुचालक चटाई (इंसुलेशन मैट)

वाहनों (गाड़ियों) में उपयोग में आने वाले वस्त्र, चिकित्सा में उपयोग किये जाने वाले वस्त्र, भू-वसन (geotextiles, तटबन्धों की मजबूती के लिये प्रयुक्त), कृषिवसन (agrotextiles, फसलों की सुरक्षा के लिये प्रयुक्त), सुरक्षा वस्त्र (ऊष्मा एवं विकिरण से सुरक्षा, अग्नि-सुरक्षा) आदि तकनीकी वस्त्र के कुच्ह उदाहरण हैं।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें