शेयर बाज़ार में कैंडलस्टिक पैटर्न का बड़ा ही महत्व है | जब भी कोई नया ट्रेडर शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग के इरादे से आता है तब वह शेयर बाज़ार में कार्य करने वाले सभी पैटर्न काक अध्यन अवश्य करता है | ये पैटर्न तीन प्रकार के होते है जो निम्न है -

  1. एकल कैंडलस्टिक पैटर्न
  2. डबल कैंडलस्टिक पैटर्न
  3. ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न

तीन काले कौवे वाला पैटर्न एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है | इसका निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है | ये पैटर्न ट्रेंड रिवर्शल होते है, अतः तीन काले कौवे वाला पैटर्न अपट्रेंड में चल रहे कंपनी के शेयर का ट्रेंड बदल कर डाउन कर देता है | जब अपट्रेंड के टॉप पर तीन बड़े बॉडी वाले बेयरिश कैंडल का निर्माण हो जाता है तब इस प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न को तीन काले कौवे वाला पैटर्न कहा जाता है | इस पैटर्न के बाद ट्रेडर को मंदी का संकेत मिल जाता है | ऐसे में शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर बाज़ार को शॉर्ट कर मुनाफा कमाते है |