तुपी (Tupi) दक्षिण अमेरिका के ब्राज़ील देश की सबसे महत्वपूर्ण मूल आदिवासी जातियों में से एक है। यह सबसे पहले अमेज़न वर्षावन में बसे हुए थे लेकिन लगभग २९०० वर्ष पहले दक्षिण की ओर विस्तृत होने लगे और अटलांटिक महासागर से तटस्थ क्षेत्रों पर बस गये।[1]

तुपी
Tupi
तुपी पुरुषा तुपी स्त्री
तुपी पुरुष व स्त्री का चित्रण
कुल जनसंख्या
१०,००,००० (ऐतिहासिक), पोतीगुआरा १०,८३७, तुपीनाम्बा दे ओलिवेन्सा ३,०००, तुपीनिकिम २,६३०, अन्य जातियाँ विलुप्त हो गई लेकिन पार्दो और मेस्तीसो ब्राज़िलियाई लोगों के पूर्वज थे
विशेष निवासक्षेत्र
मध्य व तटीय ब्राज़ील
भाषाएँ
तुपीयाई भाषाएँ, (बाद में) लिंगुआ झ़ेराल, (अंत में) पुर्तगाली भाषा
धर्म
मूल आदिवासी धर्म, बाद में ईसाई धर्म

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Saída dos tupi-guaranis da Amazônia pode ter ocorrido há 2.900 anos". मूल से 7 अक्तूबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 जून 2016.