दरियापुर प्रखण्ड (सारन)

दरियापुर में भारत के बिहार राज्य के अन्तर्गत सारण प्रमंडल के सारण जिले का एक प्रखंड है। दरियापुर प्रखंड के ग्रामपंचायत हैं- पिरारीडीह,ककरहट, सुतिहार, हरिहरपुर, महेशियां, जितवारपुर, सिसौनी, संझा-कोठिया, बलीटोला, बलि छपरा।[1]

दरियापुर प्रखण्ड
दरियापुर
Community Development Block
दरियापुर प्रखण्ड (सारन) is located in बिहार
दरियापुर प्रखण्ड (सारन)
Location in Bihar, India
निर्देशांक: 25°44′N 85°00′E / 25.73°N 85.0°E / 25.73; 85.0निर्देशांक: 25°44′N 85°00′E / 25.73°N 85.0°E / 25.73; 85.0
Country India
वेबसाइटgov.bih.nic.in/
बिहार के जिले

हरदिया चंवर-दरियापुर प्रखंड का विशाल व विस्तृत हरदियां चंवर।[2] हरदिया चंवर की हजारों एकड़ जमीन पर जलजमाव की समस्‍या है।[3] पानी निकासी के लिए मात्र दो नाले हैं। नेहुरा नाला जो आनंदपुर सोनपुर में गंडक नदी में गिरता है तथा दूसरा महदलीचक नहर जो गंगा नदी में नयागांव में गिरता है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "जलस्तर धीरे-धीरे खतरे के निशान की ओर:पानापुर, अमनौर, तरैया, भेल्दी, मकेर के बाद परसा दरियापुर व गड़खा में बाढ़, पलायन कर रहे हैं लोग".
  2. "जिलावासियों को है हरदियां चंवर के विकास का इंतजार". मूल से 27 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 मार्च 2019.
  3. "Sonpur Election 2020: सोनपुर में राजद और भाजपा के बीच फिर होगा घमासान, पुराने खिलाडि़यों पर पार्टियों ने जताया भरोसा".

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें