नानी पालकीवाला

भारतीय अर्थशास्त्री

नानी पालकीवाला (Nanabhoy "Nani" Ardeshir Palkhivala ; 16 जनवरी, 1920 – 11 दिसम्बर, 2002) भारत के प्रसिद्ध न्यायविद तथा अर्थशास्त्री थे। वे अंग्रेजी के लेक्चरर बनना चाहते थे पर असफल रहे। फिर उन्होंने वकालत का पेशा चुना। जिसकी इतनी ख्याति मिली कि उनकी दलीलें सुनने लोग कोर्ट रूम में जुट जाते थे। केशवानंद भारती उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण केस माना जाता है।

नानी पालकीवाला पर जारी डाक टिकट (२००४)
नानी पालकीवाला पर जारी डाक टिकट (२००४)

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें