निःशुल्क कानून आन्दोलन

कानून तक निःशुल्क पहुँच (Free Access to Law Movement (FALM)) नामक आन्दोलन कानून सम्बन्धी जानकारियों को आनलाइन निःशुल्क प्रदान करने का एक विश्वव्यापी आन्दोलन है। इसके अन्तर्गत विश्व के बहुत से देशों की संस्थाओं ने अलग अलग परियोजनाएँ चला रखी हैं जिनमें केस ला, कानून, संधियाँ, कानूनी सुधार के प्रस्ताव आदि की जानकारी निंशुल्क आनलाइन उपाब्ध करायी गयी हैं। यह आन्दोलन १९९२ में आरम्भ हुआ था जब टॉम ब्रूस और पीतर मार्तिन ने कार्नेल विधि विद्यालय की स्थापना की थी। अधिकांश देशों के संस्थानों का नाम 'लेगल इन्फॉर्मेशन इंस्टिट्यूट' के पहले उन देशों का नाम जोड़कर रखा गया है किन्तु कुछ देशों के संस्थानों का नाम इसका अपवाद भी है।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें