न्यूक्लीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान

नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान (आईएनएमएएस) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला है। नई दिल्ली में स्थित, यह नाभिकीय औषधि अनुसंधान में संलग्न है और परमाणु दुर्घटनाओं और विस्फोटों का जवाब देने के निमित्त स्थापित की गयी है। संस्थान के अधीन नाभिकीय औषधि विभाग 1968 से विकिरण औषदि के क्षेत्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा प्रदान करता है जो विश्व का प्रथम औपचारिक नाभिकीय चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम है।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें