पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत प्रसारण कंपनी लिमिटेड

पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत प्रसारण कंपनी (West Bengal State Electricity Transmission Company Limited) की स्थापना २००७ में भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में बिजली की आपूर्ति को पूरा करने के लिए की गई। राज्यान्तरिक ट्रांसफार्मर क्षमता के आधार पर यह देश के २३ संचरण उपभोगों में ग्यारहवें स्थान पर है। यह राज्य में ४०० किलो वोल्ट, २२० किलोवोल्ट, १३२ किलोवोल्ट और ६६ किलोवोल्ट वोल्टता स्तर के शक्ति संचरण के लिए उत्तरदायी है।

पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत प्रसारण कंपनी
प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम
उद्योग बिजली पारेषण
स्थापना 1 अप्रैल 2007
प्रमुख व्यक्ति मलय कुमार डे (अध्यक्ष)
वेबसाइट wbsetcl.in

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें