पेपस्मियर- बच्चेदानी के कैंसर की पहचान और संभावना जांचने के लिए की जाने वाली ये एक सस्ती, सरल और पक्की जांच है। इसमें गर्भाशय में एक चपटी स्पैचुला डालकर वहां की कोशिकाएं खुरचकर निकाली जाती हैं और उनकी माइक्रोस्कोप से जांच की जाती है। विवाह के तीन वर्ष बाद से हर दो साल में यह जांच हर महिला को करवानी चाहिए।