प्रेम वत्स एक जानेमाने कारॉबरी है।


प्रेम वत्स (जन्म १९५०, हैदराबाद, भारत) टोरण्टो, ओण्टारियो में स्थित फ़ैयरफ़ैक्स फ़ाइनेंशियल होल्डिंग्स के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।[1] उन्हें निवेश की सफल अवधि के दौरान से कनाडा के वॉरेन बफ़ेट के नाम से जाना जाता है।[2] उन्हें जनवरी 2020 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया गया।[3]

जीवन संपादित करें

इनका जन्म 1950 में हैदराबाद में हुआ था। उनका बचपन हैदराबाद में ही गुज़रा। उसके बाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से उन्होंने रसायन अभियांत्रिकी की डिग्री हासिल की। सन् 1972 में वो लंदन चले गए। इसके बाद अपने पिता के कहने पर वे कनाडा पहुंचे और वहीं से वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद प्रेम ने कनाडा के फ़ाइनेंस सेक्टर में अपने क़दम जमाने शुरू किए जो आज मज़बूती से जमे हुए हैं। 1985 में उन्होंने फ़ेयरफैक्स फ़ाइनेंशियल होल्डिंग्स की कमान संभाली। उन्होंने कनाडा में निवेश का वही तरीक़ा अपनाया है जो वॉरेन बफ़े ने अपनाया था। अमरीकी अरबपति कारोबारी वॉरेन बफ़ेट ने बर्केशायर हाथवे इंक की स्थापना कर बीमा कंपनियों में निवेश करके भारी मुनाफ़ा कमाया था ठीक उसी तरह प्रेम वत्स उन कंपनियों में निवेश करते रहे हैं जिसमें दूसरे इंवेस्टर निवेश करने से घबराते हैं। इस कारण उन्हें कनाडा का वॉरेन बफ़ेट नाम मिला।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Fairfax Financial Holdings Limited Company Profile" [फ़ैयरफ़ैक्स फ़ाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड कम्पनी प्रोफाइल] (अंग्रेज़ी में). मूल से 29 नवंबर 2005 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितम्बर 2013.
  2. "ब्लैकबेरी ख़रीदने चला कौन है यह भारतीय?". बीबीसी हिन्दी. 25 सितम्बर 2013. मूल से 27 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितम्बर 2013.
  3. "Padma shri Awardees List" (PDF). Padmaawards.gov.