बिछिया भारत के मध्य प्रदेश राज्य में मण्डला जिले का एक विकासखण्ड है। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत बिछिया, बिछिया तहसील व नगर परिषद भुआ बिछिया आते हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा में यह बिछिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है जबकि लोक सभा में यह मण्डला लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है।