बीदासर राजस्थान राज्य के चुरू जिले का बड़ा कस्बा तथा तहसील व नगरपालिका है।

बीदासर
शहर
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
देश India
राज्यराजस्थान
जिलाचुरू
ऊँचाई304 मी (997 फीट)
जनसंख्या (2021)
 • कुल1,27,239
भाषा
 • आधिकारिकहिंदी
 • स्थानियमारवाड़ी
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
PIN331501

इतिहास संपादित करें

स्वतंत्र राज्य के रूप में बीदासर की स्थापना राव बिदाजी राठौड़ ने १४८८ ई। में की थी। ई १५९९ में राव गोपालदास ने इसका विलय बीकानेर राज्य में कर दिया।

भूगोल संपादित करें

बीदासर २७.८३° पूर्व ७४.३° पश्चिम में स्थित है। औसत ऊँचाई ३०४ मीटर (९९७ फुट) है।

जनसांख्यिकी संपादित करें

2001 की भारतीय जनगणना के अनुसार, बीदासर की जनसंख्याँ 30,103 थी। इसमें ५२% पुरुष तथा ४८% महिलाओं की जनसंख्या थी। बीदासर में मुख्यतः जैन (तेरापंथी), हिन्दू जिसमें राजपूत, जाट, ब्राह्मण आदि तथा मुस्लिम लोगों की आबादी है।

दर्शनीय स्थल संपादित करें

मानकसर तालाब में तैरने वाले हंस व विदेसी साइबेरियन प्रवासी पछी यहाँ के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। यहाँ पर इंग्लिश पट्टी के नाम से पूर्व में एक प्रशिद्ध क्रिकेट स्टेडियम था । जो कि आजकल विलुप्त हो गया है।। यह की अत्यंत विशाल सब्जी मंडी भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।।

शैक्षणिक संस्थान संपादित करें

बीदासर की कुल जनसंख्या का ४५% हिस्सा ही साक्षर है. इसमें ५६% पुरुष व ३४% महिलाएं साक्षर है. बीदासर में हिन्दी तथा अंगरेजी माध्यम के प्राथमिक शिक्षा केंद्र उपलब्ध है, वहीं लड़कों और लड़कियों के लिए हाईस्कूल तक की शिक्षा कस्बे में ही उपलब्ध है. महाविद्यालय की शिक्षा .भी उपलब्ध है

1.राजकीय महाविद्यालय ,बीदासर वर्ष 2018 में स्थापित ।

विषय.राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी साहित्य ,इंग्लिश,चित्रकला, संस्कृत,भूगोल


सन्दर्भ संपादित करें