जब किसी रोग का प्रकोप कुछ समय पहले की अपेक्षा बहुत अधिक होता हो तो उसे महामारी कहते हैं। जैसे प्लेग, हैजा, चेचक आदि।

प्लैग महामारी का दृश्य

महामारी किसी एक स्थान पर सीमित नहीं होती है। किन्तु यदि यह दूसरे देशों और दूसरे महाद्वीपों में भी पसर जाए तो उसे 'विश्वमारी' या 'सार्वदेशिक रोग' (pandemic) कहते हैं। जैसे- कोविड-१९

महामारी का मुख्य कारण जीवाणु (Bacteria) अथवा विषाणु (Virus) होते हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें