मातृकुण्डिया बांध चित्तौड़गढ़ में स्थित एक बांध है। यह बाँध मुख्यतः पेयजल के लिए उपयोग में लिया जाता है। इस बाँध का मुख्य स्रोत बनास नदी है।[1]

मातृकुंडिया बांध चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा और राजसमंद जिले की सीमाओं पर बना हुआ है लेकिन इसका अधिकांश एरिया यानी क्षेत्र जिसे कैचमेंट क्षेत्र कहा जाता है और जिस में पानी जमा होता है वह राजसमंद जिले में है यह बांध बनास नदी पर बना हुआ है जिसके 52 गेट हैं और जो राजस्थान में सर्वाधिक ह


सन्दर्भ संपादित करें

  1. मुकेश शर्मा (18 जुलाई 2015). "मातृकुण्डिया बांध का पानी अब ज्यादा हलक करेगा तर". राजस्थान पत्रिका.