मुख्य सचिव (Chief Secretary) भारतीय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की प्रशासनिक सेवाओं का वरिष्ठतम पद है।[3] यह भारतीय प्रशासनिक सेवा की संवर्ग स्थिति है।

मुख्य सचिव, राज्य
उत्तरदाइत्व
अधिस्थानराज्य सचिवालय
नियुक्तिकर्तामंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति
सामान्यतः राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा का सबसे वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव होता है। इनकी नियुक्ति राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित होती है, जिसका निर्धारण योग्यता और प्रबल विश्वास के आधार पर किया जाता है।
वेतन2,25,000 (US$3,285) प्रति माह[1][2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Report of the 7th Central Pay Commission of India" (PDF). सातवाँ केन्द्रीय वित्त आयोग, भारत सरकार. मूल (PDF) से 20 नवम्बर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि फ़रवरी 28, 2021.
  2. बिश्वास, श्रेया, संपा॰ (जून 29, 2016). "7th Pay Commission cleared: What is the Pay Commission? How does it affect salaries?". इंडिया टुडे. अभिगमन तिथि फ़रवरी 28, 2021.
  3. कुमार, दंयनेश. "What are the Roles and Functions of Chief Secretary of a State?". Preserve Articles. मूल से 18 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 फ़रवरी 2021.