राजीव खंडेलवाल (सामाजिक कार्यकर्ता)

राजीव खंडेलवाल आजिका ब्यूरो के एग्ज़ेकेटिव डायरेक्टर हैं जिसका मुख्य कार्यालय उदयपुर, राजस्थान, भारत में है। यह एक समाजसेवी संस्था है। इसकी स्थापना राजीव ने 2004 में की थी। यह मुख्य रूप गाँव से शहरों का रुख करने वाने श्रमिकों के हितों और उनकी समस्याओं को दूर करने का का करने वाली संस्था है। देश में ही स्थानांतरण के विषय पर काम करने वाली यह पहली संस्था थी।

राजीव खंडेलवाल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल मैनेजमेन्ट से स्नातक शिक्षा पूरी कर चुके हैं। वे ग्रामीण रोज़गार और उससे जुड़ी समस्याओं पर काफ़ी लिख चुके हैं।[1]