सदस्य:Kavyakdas/प्रयोगपृष्ठ

मेरा नाम कव्या के दास हे और मैं क्राइस्ट विश्वविद्यालय में पडती हूँ । मैं १सी बी ज़ेड का अध्ययन करती हूँ। मैं १८ साल की हूँ । मेरा जन्म केरल मे वर्ष १९९९ मे हूआ था । मैं अपने परिवार के सात ब्ंगलौर में रहती हूँ।

पृषटभूमी संपादित करें

मैं केरल से हूँ । केरल दक्षिण भारत मे स्थित है । केरल को " गोद्स ओण क्नट्री " बुलाया जाता है । केरल शब्द का यह मतलब है कि "नारियल का भूमि" यह इसलिए क्योकि केरल में बहुत नारियल का पेड है । इतिहास मे यह कहा जाता है कि राजा परशुराम ने एक भाला फेंक दिया था तब से उस जगह को केरल बुलाया जाता हैं। इस तरह से केरल का गठन किया गया था। केरल की स्थानीय भाषा मलयालम है। यहाँ के प्रसिध्द त्योहारों में ओणम ओर विषु है।

परिवार संपादित करें

मैं बंगलौर मे अपने परिवार के साथ रहती हूँ । मेरे पिताजी का नाम है कृष्णा दास ओर मेरे माताजी का नाम है उमा ।नानी ओर दादी केरल में रहते हैं। परिवार के बाकि सदस्य अलग-अलग जगहों पर रहतें है। मेरे पिताजी परिवार का मुखिया हैं । मेरे पिताजी काम करते है ओर मेरी माताजी एक घर पत्नी है ।

शिक्षा संपादित करें

मैंने अपना १२ वां समाप्त किया है और अब मैं क्राइस्ट विश्वविद्यालय मे बीएससी कर रहीं हूँ। मैंने अपना १२ वां दीकशा कॅलेज ओर १० वां सिंधी हाई स्कूल से किया है । १२ वां मे प्र्थम श्रेणी ओर १० वां मे डिसटिगशण हासिल किया है।

लक्ष्य संपादित करें

मैं आगे जाकर एक प्रोफेसर बनना चाहती हूँ। मैं बीएससी के बाद एमएससी करना चाहती हूँ ओर एमएससी के बाद मे मैं पीएचडी भी करना चहती हूँ । आगे कि पडाई मैं विदेश मे जाकर करना चाहूँगी।

उपलब्दी संपादित करें

मैं बचपन से खेल मे दिलचस्पी रही हूँ इसलिए इस धारा में मुझे ज़्यादा पदक मिला हैं। मुझे बास्केटबॉल , बैडमिंटन ओर दौड प्रतियोगिता मे पदक मिला हैं । मुझे नृत्य प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं ।