समीर सोनी (जन्म: लंदन, इंग्लैण्ड में) ब्रितानी फ़िल्म एवं टेलीविजन अभिनेता तथा पूर्व मॉडल हैं। भारतीय मूल के सोनी ने नेवी अधिकारी पर आधारित धारावाहिक समंदर से अभिनय की शुरूआत की थी। वर्ष १९९६ में उन्होंने दूरदर्शन धारावाहिक ए माउथफुल ऑफ़ स्काई में अभिनय किया। उन्होंने फ़िल्मों में पदार्पण फ़िल्म चाइना गेट से किया जिसमें उन्होंने कैमियो भूमिका निभाई है। वर्ष २००३ में सोनी बाग़बान फ़िल्म में अभिनय किया। इसी वर्ष उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं में भी अभिनय किया। सोनी २०१० में बिग बॉस के चतुर्थ संस्करण में एक प्रतिभागी के रूप में चुने गये।[1][2]

समीर सोनी
जन्म समीर सोनी
लंदन, युनाईटेड किंगडम
राष्ट्रीयता ब्रिटिश
कार्यकाल 1995
जीवनसाथी राजलक्ष्मी खनवलकर
नीलम कोठारी

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 8 दिसंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2015.
  2. "I am silently hoping for a miracle still: Samir Soni" (अंग्रेज़ी में). एनडीटीवी इंडिया. ४ जनवरी २०११. मूल से 17 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १७ अप्रैल २०१५.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें