साइरस ब्रोचा एक टीवी एंकर, रंगकर्मी, राजनीतिक व्यंग्यकार, स्तम्भकार और लेखक हैं।

साइरस ब्रोचा
जन्म 7 अगस्त 1971 (1971-08-07) (आयु 52)
मुम्बई
आवास मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
जीवनसाथी Ayesha
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

पूर्व जीवन संपादित करें

साइरस का जन्म ७ अगस्त १९७१ को एक पारसी पिता एवं कैथोलिक माँ के घर में हुआ। उनकी शिक्षा कैथेड्रल एंड जॉन स्कूल, मुम्बई में हुई और स्नातक सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुम्बई से पूर्ण की।

व्यक्तिगत जीवन संपादित करें

साइरस ने आयेशा से विवाह किया,[1] जो एक फोटोग्राफर हैं। उन दोनों की दो संताने मिखाइल (पुत्र) और माया (पुत्री) हैं।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Cyrus Broacha: Dad's the word!". The Times Of India. जून 18, 2002. मूल से 25 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2013.
  2. "Being Cyrus Broacha". द हिन्दू. चेन्नई, भारत. 9 सितम्बर 2006. मूल से 13 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें