सिंध डाक

1852 की लाख लगी सिंध डाक डाक टिकट
उत्पादन करने वाला देश भारत अब पाकिस्तान
उत्पादन स्थल दे ला रू, लंदन
द्वारा ठप्पा बनाया गया।
उत्पादन तिथि 1852
दुर्लभता की प्रकृति अति दुर्लभ
अनुमानित अस्तित्व 100 से कम
अंकित मूल्य डेढ़ आना
अनुमानित मूल्य

सिंध डाक, एक प्राचीन भारतीय डाक प्रणाली और एशिया की पहली चिपकने वाली डाक टिकट का नाम है, जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान उसके अन्तर्गत आने वाले समूचे दक्षिण एशियाई क्षेत्रों मे प्रयोग किया जाता था। डाक टिकट का नाम सिन्ध डाक तत्कालीन भारत के सिन्ध इलाके मे प्रयोग में आने वाली डाक प्रणाली जिसे हिन्दी में डाक कहा जाता है, के नाम पर रखा गया था जिसमें हरकारे डाक लेकर दौड़ा करते थे और उनका भुगतान उनके द्वारा तय की गयी कुल दूरी और उठाई गयी कुल डाक के अनुसार किया जाता था।

सन्दर्भ संपादित करें