सोडा मालपुरा तहसील, टोंक जिले, राजस्थान, भारत का एक छोटा सा गाँव है। सोडा 26 ° 24′12 ° N 75 ° 30″34। E पर स्थित है।

सोडा गांव भारत में पहली इंटरनेट पंचायत होने के लिए प्रसिद्ध है। छवि राजावत सोडा की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं।[1][2]

सोडा गांव एक बहुत ही अच्छी पंचायत है इसमें गोपालपुरा, श्री नगर, गणेशपुरा बनजारण, रामजीपूरा, आदि गावं आते है यहां की जनसंख्या ज्यादातर खेती पर निर्भर रहती है। यहा गोरमेंट हॉस्पिटल स्कूल और बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है।यहां पर शनि महाराज का प्राचीन मंदिर है जिसका हर 6माह मै विशाल मेला भी भरता है और यहां बाबा रामदेव जी महाराज, सीताराम जी, बालाजी, शंकर भगवान का मंदिर भी है इस गांव के प्रवेश करते ही एक बहुत ही बड़ा तालाब है जो पानी से लबालब भरा हुआ है जिसका दृश्य बहुत ही मधुर व शोभनिये है।

सोडा ग्राम की की छवि को मनोरम रूप देने का श्रेय छवि राजावत को जाता है इनके द्वारा गांव मै हर घर शौचालय का निर्माण करवाना, पक्की रोड़ के साथ नालिया बनवाना, हर घर नल कनेक्शन करवाना, सोडा ग्राम को एक नई दिशा व दशा देना आदि शामिल है।

सोडा ग्राम मै SBI बैंक व ATM के साथ साथ सहकारी बैंक भी है यहां के ग्रामवासियो को बैंक सुविधाओं के लिए कही जाना नहीं पड़ता।


संदर्भ संपादित करें

  1. "Soda, Rajasthan". villagesoda.org. मूल से 13 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-12.
  2. Julka, Harsimran (2011-09-02). "India's youngest sarpanch, MBA Chavvi Rajawat makes her village Soda India's 1st IT-enabled one". The Economic Times. अभिगमन तिथि 2020-05-12.