सोनागिरि, ग्वालियर से 60 कि॰मी॰ दूर जिला दतिया मध्य प्रदेश में स्थित है। यह स्थान मुख्यतः जैन तीर्थ है। सोनागिरि में 108 मंदिर हैं , जिनमे क्रमांक 57वा मंदिर मुख्य है। इस मंदिर मे भगवन चंद्रप्रभु की 11फिट ऊँची मूर्ति स्थापित है, तथा यहाँ एक विशाल हॉल है जहाँ ध्यान किया जाता है, और पास ही एक महास्तम्भ स्थापित है, जिसकी ऊँचाई 43 फिट है।

सोनागिरि जैन तीर्थ
  • सोनगिर ([[error: hi not found in ISO 639-1, -2, -2B, -3, -5 list (help) भाषा|error: hi not found in ISO 639-1, -2, -2B, -3, -5 list (help)]])
  • श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिरि
सोनगिरि सिद्ध क्षेत्र
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धताजैन धर्म
देवताचन्द्रप्रभु जी
अवस्थिति जानकारी
अवस्थितिदतिया, मध्य प्रदेश
सोनागिरि is located in मध्य प्रदेश
सोनागिरि
Location within Madhya Pradesh
मंदिर संख्या108

सोनागिरि मे ही आचार्य शुभचन्द्र तथा ऋषि भ्रतृरिहरी ने निर्वाण पाया एवं अनेक ग्रंथों की रचना की।

जैन आगम के अनुसार यहां 8वें तीर्थंकर 1008 श्री चंद्रप्रभु भगवान जी का 17 बार समवसरण लगा था।