दूर शिक्षा के अन्तर्गत छात्रों को पढने के लिए स्व-शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती हैं। स्व-शिक्षण सामग्री का निर्माण इस प्रकार किया जाता हैं कि पढने वाला स्वंय ही बिना अध्यापक की सहायता से उसे पढकर समझ सके। इसका प्रस्तुतिकरण बहुत सरल होता हैं तथा अनेक स्तरों में बटां होता हैं।