हाइपरलिंक

computing term
(हाईपरलिंक्स से अनुप्रेषित)

संगणन (कम्प्युटिंग) के सन्दर्भ में, हाइपरलिंक (Hyperlink) या लिंक एचटीएमएल टेक्स्ट का वह भाग है जिसमें किसी अन्य पन्ने या वेबपेज का पता दिया होता है। हाइपरलिंक पर क्लिक करने पर कम्प्यूटर हमें उस पेज या वेबपेज पर ले जाता है। हाइपरलिंकित टेक्स्ट प्रायः अलग रंग में होता है जिस पर माउस ले जाने पर उसके नीचे एक रेखा भी आ जाती है।