विद्युत शक्ति के संप्रेषण और वितरण के सन्दर्भ में, अंकीय रक्षी रिले (digital protective relay) उस तन्त्र को कहते हैं जो विद्युत दोषों (Faults) का पता करने के लिए सॉफ्टवेयर-आधारित कलन विधि (अल्गोरिद्म) तथा अंकीय तन्त्र (जैसे माइक्रोकन्ट्रोलर आदि) का उपयोग करता है। [1] अतः इन्हें माइक्रोप्रोसेसर प्रकार के रक्षी रिले अथवा न्युमेरिकल रिले भी कहते हैं। ये विद्युत-चुम्बकीय रक्षी रिले के स्थान पर सीधे प्रयुक्त किये जाते हैं। इनकी विशेष बात यह है कि सॉफ्टवेयर आधारित होने के कारण एक ही अंकीय रक्षी रिले द्वारा अनेकों रक्षी-कार्य कराये जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इनका उपयोग मीटरिंग, संचार, स्व-परीक्षण आदि के लिए किया जा सकता है।

अंकीय रक्षी रिले (डिजिटल प्रोटेक्टिव रिले)
  1. "Schweitzer Programmable Automation Controller". Schweitzer Engineering Laboratories. मूल से 9 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 November 2012.

इन्हें भी देखें

संपादित करें