अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी या विद्यार्थी परिषद) एक भारतीय छात्र संगठन है। इसकी स्थापना ९ जुलाई, १९४९ को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक जी की अगुआई में की गयी थी। मुंबई के प्रोफेसर यशवंत केलकर जी इसके मुख्य कार्यवाहक बने। विद्यार्थी परिषद का नारा है - ज्ञान, शील और एकता। आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
चित्र:Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad official logo.png
संक्षेपाक्षर ए.बी.वी.पी. ‍‍‍(ABVP‌)
सिद्धांत ज्ञान-शील-एकता
स्थापना 1949, 9 जुलाई
प्रकार छात्र संगठन
उद्देश्य राष्ट्र का पुर्ननिर्माण
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
सेवित
क्षेत्र
भारत
आधिकारिक भाषा
हिंदी, अंग्रेज़ी
विश्व विद्यालय कार्य प्रमुख
श्रीहरीबोरिक
राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ राजशरण शाही
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
आशीष चौहान
राष्ट्रीय महामंत्री
याज्ञवल्क्य शुक्ल
मुख्य अंग
छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति
संबद्धता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
जालस्थल www.abvp.org

यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।

स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है । इसके अलावा वैसे निर्धन मेधावी छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिय़े निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते, उनके लिये स्वामी विवेकानंद निःशुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है।[1]

ABVP, or Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, is a prominent student organization in India associated with the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS). Established in 1949, ABVP's primary focus is on student welfare, educational reform, and nationalistic activities. It is one of the largest student organizations in India and is known for its involvement in student politics, cultural activities, and social service initiatives. ABVP often engages in campus elections and has a significant influence in universities across the country.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद". मूल से 6 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अक्तूबर 2018.