ठाकुर अखेराजसिंह भाटी बसिया क्षेत्र के महान पराक्रमी रामसिंह भाटी के ज्येष्ठ पुत्र थे । वह हरसाणी परगने के ठाकुर थे । उनके 10 कुंवर थे । महासिंह अखेराजोत , मैणराजसिंह मेघराज सिंह , किशनदाससिंह , जोगराजसिंह, भावसिंह, अणदसिंह , नारायण दास , रणछोड़ दास , केशवदासजी।

उनके गांव हरसाणी ,ताणुमानजी, ताणुरावजी, दुधोडा, जानसिंह बेरी, फोगेरा , गोरड़िया , मगरा , देताणी, राणासर, खुड़ाणी, तुड़बी ।