अग्रोहा धाम हिसार के अग्रोहा स्थित एक धार्मिक स्थल हैं, जो मुख्यतः महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज को समर्पित हैं। मंदिर का निर्माण सन १९७६ में प्रारंभ हुआ और १९८४ में पूरा हुआ।[1][2]

हनुमान जी की प्रतिमा

अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 में शुरू हुआ था. इस धाम को तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें से बीच वाला भाग मां लक्ष्मी और पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन और पश्चिमी हिस्सा मां सरस्वती को समर्पित है.वही मंदिर के पिछले हिस्से में बारह ज्योर्तिलिंग से बना रामेश्वर धाम भी स्थित है. जिसमें एक सरोवर भी बनाया गया है. इस सरोवर को करीब 41 पवित्र नदियों के जल के साथ पावन किया गया है.

  1. "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 13 नवंबर 2007. Retrieved 20 जुलाई 2014. {{cite web}}: Check date values in: |archive-date= (help)
  2. "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 4 मार्च 2016. Retrieved 20 जुलाई 2014.