अच्युतशतक

संपादित करें

यह एक स्तोत्र ग्रंथ है, इसके रचयिता वेदान्ताचार्य वेंकटनाथ थे, रचनाकाल लगभग १३५० विक्रमी संवत में हुई मानी जाती है। भगवान के सही नामों का विवरण इस ग्रन्थ के अलावा और कही नहीं मिलता है, सूर्य को ही उसमे ऊँ जगतविदिताये से सम्बोधित किया गया है।