अजगर दादर मप्र के आदिवासी जिला मंडला में अजगर दादर नामक स्थान पर अजगर मिलते हैं। यंहा पर एक दो नहीं बल्कि हजारों की तादाद में अजगर सांप मौजूद हैं घने वन और जमीन की खोखली सरंचना के कारण यह स्थान अजगर सांपों के लिए मुफीद है ठंड के समय चंट्टानो के अंदर बने गुफाओं से बाहर निकल कर ये धूप सेंकने निकलते हैं जिन्हें देखने पर्यटकों की खासी भीड़ बढ़ जाती है। अजगर दादर को अजगरों का गांव भी कहते हैं यंहा तीन फिट से लेकर बीस फीट तक के अजगर प्रजाति के सर्प रहते हैं खास बात यह है कि अभी तक न तो इंसानों ने इन्हें और न ही अजगरों ने इंसान को कोई नुक़सान पहुंचाया है वन विभाग अब इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए मुफीद बना रहा है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यंहा पहुंच सकें कैसे आ सकते हैं मध्यप्रदेश के जबलपुर तक ट्रेन हवाई जहाज से पहुंच कर मंडला के लिए टूक्सी या बस से पहुंच सकते हैं मंडला से कान्हा नेशनल पार्क घूमने के बाद यंहा के अंजनिया क्षेत्र में मौजूद अजगर दादर तक पहुंच सकते हैं

इन्हें भी देखें - अजगरों का गांव