वित्त के सन्दर्भ में अटकलबाजी का अर्थ उस वित्तीय कार्वाही (शेयर/कमोडिटी/सम्पत्ति खरीदना/बेचना आदि) से है जो बिना पर्याप्त विश्लेषण के की जाती है। इस क्रिया में बहुत जोखिम होता है और पूंजी डूबने का संकट आ सकता है। 'अटकलबाजी' और निवेश (इंवेस्टमेंट) में बहुत अन्तर है क्योंकि निवेश भलीभांति विश्लेषण करने के बाद लिये गये क्रय-विक्रय को कहते हैं।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें