किसी अणु का अणु भार वह संख्या है जो दर्शाती है कि उसका एक अणु , कार्बन-१२ के एक कार्बन परमाणु के भार के १२वें भाग (१/१२) से कितने गुना भारी है। उदाहरण के लिये, मिथेन का जो दर्शाता है कि मिथेन का एक अणु का भार कार्बन-१२ के एक परमाणु के १२वें भाग से १६ गुना भारी है।