अतिसूक्ष्म निस्यन्दन

(अतिसूक्ष्म फिल्टरण से अनुप्रेषित)

किसी सॉल को वैद्युत अपघट्य तथा परिक्षेपण माध्यम से अतिसूक्ष्म छिद्रों वाले फिल्टर पत्र (ultrafilter paper) द्वारा फिल्टर करने की क्रिया को अतिसूक्ष्म फिल्टरण (ultrafiltering) कहते हैं। साधारण फिल्टर पेपर को एसीटिक अम्ल में बने कोलॉइडी विलयन से भिगोकर अल्ट्राफिल्टर पेपर (ultrafilter Paper) प्राप्त कर लेते हैं। कभी-कभी इसके लिए अनग्लेज्ड पॉर्सिलेन का फिल्टर भी प्रयुक्त करते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें