अदालत भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण सोनी पर 20 नवम्बर 2010 से प्रारम्भ हुआ और 4 सितंबर 2016 तक प्रसारित हुआ। जिसका निर्माण अभिमन्यु सिंह व रूपाली सिंह ने किया है। इसमें मुख्य भूमिका में रॉनित रॉय हैं, जो एक वकील के डी पाठक का किरदार निभा रहे हैं।

अदालत
अदालत
शैलीनाट्य
लेखकअर्शद सयद
निर्देशकराजन वाघधेरे
राजेश रंशिंग
अजय मिश्रा
राहुल लिंगएट
रचनात्मक निर्देशकनीरज कुमार मिश्रा
अमिताभ रैना
प्रबल बरुयाह
संचिता बोस
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.2
एपिसोड की सं.457
उत्पादन
निर्माताअभिमन्यु सिंह
रूपाली सिंह
प्रसारण अवधि४५ मिनट लगभग
उत्पादन कंपनीकोंटिलोए एंटर्टेंमेंट
मूल प्रसारण
नेटवर्कसोनी
प्रसारणनवम्बर 20, 2010 (2010-11-20) –
सितंबर 4, 2016

यह कहानी के डी पाठक (रॉनित रॉय) नामक एक वकील को मिलने वाले प्रकरण पर आधारित है, जिसे कोई भी प्रकरण मिलता है तो वह उसमें कोई भी अपराधी हो उसे पकड़ लेता है और सभी के सामने उसका सच सामने ला देता है। जिसका सहायक वरुण झवेरी (रोमित राज) है जो हर प्रकरण में सबूत खोजता रहता है और जानकारी एकत्र करता है।

  1. Awaasthi, Kavita (18 May 2014). "Ronit Roy turns director for Adaalat". Hindustan Times. मूल से 6 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 October 2014. Archived 2014-10-06 at the वेबैक मशीन
  2. Antao, Lisa (15 November 2011). "Romit Raj's Adalat". The Times of India. मूल से 22 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 October 2014.
  3. Maheshwri, Neha. "Raja Chaudhary to play a cop". Times of India. मूल से 19 जनवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 October 2014.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें