अधिगम का अंतरण

अधिगम अन्तरण के प्रकार 1. सकारात्मक अधिगम अन्तरण 2. नकारात्मक अधिगम अन्तरण

अधिगम अन्तरण (transfer of learning) के प्रकार

  • 1. सकारात्मक अधिगम अन्तरण
  • 2. नकारात्मक अधिगम अन्तरण

1.सकारात्मक अधिगम अन्तरण-- वह है जिसमें एक स्थिति में सीखा हुआ ज्ञान दूसरी स्थिति में सीखे हुए ज्ञान को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है तो उसे सकारात्मक अधिगम अन्तरण कहते हैं। जैसे साइकिल चलाना सीखने के बाद उसके आगे मोटरसाइकिल सीखना; गणित में गिनती सीखने के बाद पहाड़े सीखना आदि ।

2. नकारात्मक अधिगम अन्तरण -- जब पुराना सीखा हुआ ज्ञान नए सीखे हुए ज्ञान में बाधा उत्पन्न करता है तो उसे नकारात्मक अधिगम अन्तरण कहते हैं । जैसे, बचपन में झूठ बोलने की आदत लगना ।