गणित में अनुपात (रेशियो) समान प्रकार की दो संख्याओं के बीच सम्बन्ध को कहते हैं। प्रायः इसे "a संबंध b" या a:b कहते हैं। उदाहरण के लिये यदि दो पेड़ों की उँचाइयों का अनुपात ३:५ है तो इसका अर्थ है कि यदि पहले पेड़ की ऊंचाई ३ मीटर है तो दूसरे की ऊंचाई ५ मीटर होगी। अथवा पहले की उँचाई ९ मीटर हो तो दूसरे की १५ मीटर होगी। बहिखाते के अनुसार नए साझेदार के प्रवेश से पुराने साझेदार के अनुपात में जो परिवर्तन आता है वह अनुपात कहलाता है।

मानक परिभाषा टेलीविजन की चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात