अनुराग बसु

भारतीय फिल्म निर्देशक

अनुराग बसु (बांग्ला: অনুরাগ বসু) एक भारतीय फ़िल्म, टीवी विज्ञापन, निर्माता और निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक हैं। बसु ने प्रारम्भिक सफलता अन्यगमन और व्यभिचार के विषयों से जुड़ी फ़िल्मों में प्राप्त की[1] जैसे लाइफ़ इन ए... मेट्रो (2007), काइट्स (2010), गैंगस्टर (2006) और मर्डर (2004) आदि। बसु ने अपना निर्देशन का कार्य १९९५ के शुरुआती दौर से टेलीविजन शो से आरम्भ किया , ११०० से भी अधिक एपिसोडों का निर्देशन किया और धीरे-धीरे 2002 तक महत्त्वपूर्ण फ़िल्मों की ओर मुड़ गये।

अनुराग बसु
जन्म भिलाई, छत्तीसगढ़, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा निदेशक, लेखक
कार्यकाल 1993 - वर्तमान
धर्म हिन्दू धर्म
  1. मजुमदार, सुरुचि (14 मार्च 2008). "Anurag Basu to direct Hrithik Roshan". Screen. मूल से 22 अक्तूबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 जुलाई 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें